दिल्ली: कोरोना काल में सरकारी अस्पताल से निकाली गईं 40 नर्स
दिल्ली के सरकारी अस्पताल जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी में 40 नर्सों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं होने पर उनकी नौकरी अचानक चली गई. बिना किसी नोटिस के कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म करने से नाराज़ नर्सें विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. नर्सों का कहना है कि उन्होंने इसी साल जनवरी में ही काम ज्वाइन किया था लेकिन अचानक उनका कॉन्ट्रेक्ट ख़त्म कर दिया गया है.
विरोध प्रदर्शन करते हुए एक नर्स ने कहा, ‘हम जनवरी से यहां काम कर रहे हैं। जब हम अपना काम पूरा करके घर के लिए निकल रहे थे, तभी हमें बताया गया कि हमारा कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो गया। कोरोना महामारी और आर्थिक तंगी के दौर में वे हमें कैसे बर्खास्त कर सकते हैं?’