Deferred LIVE: बिहार के अररिया में प्रधानमंत्री मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी राज्य के अररिया ज़िले में एक रैली के संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दूसरे चरण में जारी मतदान का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘मुझे पता चला है कि सुबह 10 बजे तक 10.83 फीसदी मतदान हुआ है।’
उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में घरों में बिजली पहुंची और इस दशक में पूरे बिहार को 24 घंटे जगमगाने का है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ही बिहार को आत्मनिर्भर बना सकती है।