'सभी चोरों के सरनेम में मोदी' वाले बयान पर राहुल पर हुआ था मानहानी का मुकदमा, कोर्ट में हुए पेश
मानहानि से जुड़े एक मामले में सूरत की अदालत में पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक चुनावी रैली में कहा था कि सभी चोरों के सरनेम में मोदी क्यों होता है। अदालत में राहुल गांधी की हाज़िरी पर कांग्रेस का क्या कहना है, हमारे सहयोगी अजय झा ने प्रणव झा से बात की.