हिंसक विरोध की आशंका के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त से पहले कर्फ्यू
जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म करने की पहली वर्षगांठ पर दो दिनों के लिए घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन को आशंका है कि अलगाववादी और पाकिस्तान प्रायोजित समूह पांच अगस्त को काला दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं और इस दौरान हिंसक प्रदर्शन हो सकते हैं. विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए श्रीनगर समेत पूरी घाटी में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिकबल के जवानों की तैनाती की गई है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि घाटी में कर्फ्यू 4 और 5 अगस्त तक जारी रहेगा. पिछले साल 5 अगस्त को ही संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाकर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म किया गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था और लद्दाख़ को अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया गया था.