सोशल मीडिया ने बाबा का ढाबा किया गुलज़ार, खाना खाने के लिए लगी भीड़
सोशल मीडिया ने कई लोगों की जिंदगी बदली है, कई लोगो को रातोंरात जाना पहचना चेहरा बनाया है। ऐसा ही देखने को मिली दिल्ली में जहा एक बार फिर सोशल मीडिया की ताकत और उससे मिलने वाला प्यार सामने आया है. यह पूरा किस्सा ढाबा चला रहे एक बुजुर्ग दंपति के एक वीडियो वायरल होने से शुरू हुआ।
दरअसल, दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चला रहे 80 साल के एक गरीब बुजुर्ग कांता प्रसाद का वीडियो बुधवार को ट्विटर और फेसबुक पर डाला गया। वीडियो में वो खाना ना बिकने की वजह से रोते हुए दिखे. उनके ढाबे का नाम बाबा का ढाबा है, जिसे वे अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद से उनके ढाबे पर कोई खाना खाने नहीं आया।