Covid Trend: 2020 में सबसे ज़्यादा दिहाड़ी मज़दूरों ने की आत्महत्या; एक्सीडेंटल डेथ 11% कम
साल 2020 की बात आए तो महामारी का भी ज़िक्र ज़रूर होता है। कोरोना संक्रमण के कारण देश में NCRB के द्वारा दर्ज किए गए अपराधों के आंकडों में बदलाव देखा गया था। अब एनसीआरबी ने साल 2020 की 'एक्सिडेंटल डेथ्स एंड सुइसाइड' रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट बताती है कि बीते साल 1,53,052 लोगों ने आत्महत्या की। इनमें छात्र, सैलेरीड क्लास, Self-Employed जैसे वर्ग शामिल हैं।
पिछले साल के मुताबिक इस साल सुसाइड के 10 फीसदी ज़्यादा मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में एक्सीडेंटल डेथ यानि हादसों में हुई मौतों में कमी आई है जबकि छात्रों और वेतन पाने वाले लोगों के बीच आत्महत्या की संख्या में इज़ाफा हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि साल 2020 में सबसे ज़्यादा आत्महत्या दिहाड़ी मज़दूरों ने की। देश का वो तबका जिसके लिए महामारी का दौर सबसे ज़्यादा बुरा साबित हुआ। 2020 में खेतिहर मज़दूरों पर भी मार पड़ी। 2019 के मुकाबले 2020 में इस वर्ग में आत्महत्या के 17 फीसदी ज़्यादा मामले दर्ज हुए।