कोरोनावायरस: लंदन के इंपीरियल कॉलेज ने इंसानों पर ट्रायल शुरू किया
कोरोनावायरस से जूझ रही दुनिया के तमाम हिस्सों में इसकी वैक्सीन बनाने की कोशिशें चल रही हैं. अब मशहूर इंपीरियल कॉलेज, लंदन ने इंसानों पर ट्रायल शुरू कर दिया है. पब्लिक रिसर्च के लिए मशहूर इंपीरियल कॉलेज की टीम अगले एक हफ्ते में 300 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल करेगी. यह वैक्सीन इंसानों की इम्यूनिटी को मज़बूत बनाने में कारगर हो सकती है.
इससे पहले इंपीरियल कॉलेज लंदन ने बंदरों पर ट्रायल किया था और उसे कामयाबी मिली थी. इंपीरियल कॉलेज के अलावा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर चुका है.