अब रसोई गैस के दाम में हुई और बढ़ोत्तरी, दिसंबर से 225 रूपये महंगा हुए एलपीजी सिलिंडर
सरकारी तेल कंपनियन लगातार गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। एक बार फ़िर से 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपए तक का इज़ाफ़ा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम बढ़े हैं और यही कारण बताया जा रहा है जिससे पिछले चार दिनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। मार्च महीने के शुरू होने के साथ ही जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है।
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब 25 रुपए महंगा होकर 819 रुपए का हो गया है, पहले ये 794 रुपए था। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि 2021 में ही रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपए महंगा हुआ है। 1 जनवरी को इसकी कीमत 694 रुपए थी जो अब बढ़कर 819 रुपए हो गई है।
सिर्फ़ और सिर्फ़ फरवरी में ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम तीन बार बढ़े हैं। सरकार ने 4 फरवरी को एलपीजी के दाम में 25 रुपए का इज़ाफा किया था। उसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपए और 25 फरवरी को 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।