ख़राब दौर से गुज़र रही कांग्रेस, एकजुटता की ज़रूरत: तारिक़ अनवर
कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से जारी अंतरकलह अब खुलकर सामने आने लगा है। ख़ासतौर पर बिहार चुनाव में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन ने पार्टी के नेताओं को बोलने का मानो मौका दे दिया है। महागठबंधन के चुनाव हारने का ठीकरा भी कांग्रेस पार्टी पर ही फोड़ा गया।
पार्टी के भीतर वरिष्ठ नेताओं ने नेतृत्व को टार्गेट किया और पार्टी में सुधार की अपील की। देखिए इस बारे में हमारे सहयोगी अजय झा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक़ अनवर से बात की।