किताब को लेकर हो रही आलोचना पर कांग्रेस नेता मनीश तिवारी की सफाई

by GoNews Desk Dec 04, 2021 • 01:52 PM Views 671
  • कांग्रेस नेता और पूर्व यूपीए मंत्री मनीश तिवारी ने अपनी किताब “India’s 10 Strategic Challenges In Last 20 Years” में 26/11 पर अपने रूख का बचाव किया है। उनकी इस किताब को विवाद का सामना करना पड़ा है।  
  • तिवारी कहते हैं कि पुस्तक ऐसे समय में आई है जब भारत एलएसी पर चीन की बढ़ी हुई चुनौती का सामना कर रहा है।
  • उन्होंने कहा, “मैंने यह बताने की कोशिश की है कि हम 26/11 तक कैसे पहुंचे। मेरी राय है कि 26/11 एक काइनेटिक जांच करने का अवसर था, किसी पर टिप्पणी या प्रतिबिंब नहीं”
  • उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र की ताकत यह है कि हम किसी भी घटना पर अलग-अलग राय रख सकते हैं, किताब का मतलब यह नहीं है कि यूपीए सरकार सही थी या गलत।
  • तिवारी कहते हैं, मेरी राय है कि पाकिस्तान पर "काइनेटिक एक्शन" और दबाव होना चाहिए था। 
  • पूर्व एनएसए शिव शंकर मेनन ने भी कहा है कि चीन वर्तमान में सबसे बड़ा खतरा है
  • मेनन कहते हैं "हमारी अग्रणी सुरक्षा चुनौती आज" एक ‘मौजूदा एलएसी’ है।

#ManishTewari, Shiv Shankar Menon Speak About Tewari's Book And #India's Strategic Challenges pic.twitter.com/oY5r5lEM3Y

— GoNewsIndia (@GoNews_India) December 3, 2021