प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान के बाद बीजेपी आग बबूला, रक्षा समिति से हटाया
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान निंदनीय है. भारतीय जनता पार्टी इस बयान का समर्थन नहीं करती और न ही इस तरह की विचारधारा की समर्थक है. जेपी नड्डा ने आगे कहा ये भी कहा की हमने फैसला किया है कि प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति से निकाला जाएगा. इस सत्र में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पर भी प्रज्ञा ठाकुर पर रोक लगा दी गई है.