कोविड वैक्सीन से पेटेंट हटाने का बाईडन प्रशासन ने किया समर्थन

by GoNews Desk May 06, 2021 • 03:35 PM Views 1891

बाईडन प्रशासन ने बुधवार को कोविड वैक्सीन से पेटेंट को हटाने की मांग का समर्थन किया है. इससे कोविड रोधी टीकों के लिए परेशानी का सामना कर रहे पिछड़े देशों में एक उम्मीद की किरण जगी है. युनाइटेड स्टेट्स ट्रेड की रिप्रेजेंटेटिव केथरीन ताई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बाईडन-हैरिस प्रशासन कोविड वैक्सीन से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन हटाने का समर्थन करता है.

बयान में कहा गया, “ये एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट है और असाधारण महामारी की स्थिति के लिए असाधारण फैसलों की ज़रूरत है. प्रशासन मज़बूत तौर पर पेटेंट में भरोसा रखता है लेकिन इस महामारी को खत्म करने के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन से प्रोटेक्शन हटाने का समर्थन भी करता है.” कैथरीन के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वैक्सीन से पेटेंट हटाने के पीछे प्रशासन का लक्ष्य जितनी जल्दी और जितनी अधिक हो सके उतनी वैक्सीन अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. अमेरिकी प्रशासन द्वारा जारी यह बयान कई नज़रियों से अहम है. वैक्सीन से पेटेंट हटाने पर मौजूदा टीकों की तुलना में और सस्ते टीकों को बाज़ार में न सिर्फ जगह मिलेगी बल्कि इससे टीकों के उत्पादन को भी रफ्तार मिलेगी.