हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समर्थन
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में परिवर्तन महारैली की। इस रैली में हुड्डा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पहले वाली नहीं रही है अब वो भटक गई है। वहीं रैली में हुड्डा और उनके बेटे ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो उनसे पिछले पांच सालों का हिसाब लेंगे।