बारामुला आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के 1 जवान समेत सीआरपीएफ के 2 जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले साल दावा किया था कि बारामुला ज़िला चरमपंथियों से आज़ाद हो गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चरमपंथी यहां बार-बार सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार को भी चरमपंथियों ने एक स्पेशल पुलिस अफ़सर मुज़फ़्फ़र अहमद और दो सीआरपीएफ के जवानों की हमला करके जान ले ली.सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर यह हमला बारामुला के करीरी इलाक़े में सुबह के वक़्त हुआ जब चरमपंथियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
हालांकि सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग के बावजूद एक एसपीओ मुज़फ़्फ़र अहमद ने मौक़े पर दम तोड़ दिया जबकि दो सीआरपीएफ के जवान ज़ख़्मी हो गए. दोनों जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई.