सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के विलय के खिलाफ, बैंक यूनियन करेंगे हड़ताल

by GoNews Desk Sep 17, 2019 • 05:37 PM Views 954

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त को देश के 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय का ऐलान किया था लेकिन बैंक के अधिकारी और कर्मचारी ही उनके इस फ़ैसले के साथ नहीं खड़े हैं.

बैंक अधिकारियों से जुड़ी चार यूनियनों ने धमकी दी है कि वे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ 26 और 27 सितंबर को देशभर में हड़ताल करेंगे. इन यूनियनों में ऑल ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कान्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक आफिसर्स शामिल हैं.

यूनियनों ने ये भी कहा है कि बैंकों के कर्मचारी इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं.