बाग़पत पुलिस ने किसानों का धरना स्थल खाली कराया, टिकैत बोले- ये हरकत ना करे पुलिस
उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने ज़िले के बड़ौत में बागपत-सहारनपुर हाइवे पर किसानों के प्रदर्शन स्थल को खाली करा दिया है। यहां 40 दिनों से किसान केन्द्र के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ धरने पर बैठे थे। पुलिस ने बुधवार रात प्रदर्शन स्थल पहुंचकर किसानों कें टेंट हटा दिए और कथित रूप से किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया।
बागपत के एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मज़िस्ट्रेट का कहना है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की नोटिस के बाद यह प्रदर्शन स्थल खाली कराया गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस किस तरह किसानों को टेंट से बाहर निकाल रही है। बुज़ुर्ग किसानों को अपनी रजाई और अन्य सामानों के साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है।
एडीएम अमित कुमार सिंह का कहना है कि धरना की वजह से एनएच का काम रुका हुआ था। एडीएम ने बताया कि प्रशासन को एनएचएआई की चिट्ठी मिली है जिसमें कहा गया है कि प्रदर्शन की वजह से निर्माण कार्य बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया है और कोई बल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।