अखिलेश की भाभी अपर्णा बीजेपी में शामिल हुईं, मनमुताबिक़ टिकट नहीं मिलने से थीं नाराज़ !
अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव यूपी चुनाव से कुछ हफ्ते पहले बीजेपी में शामिल हो गई हैं। अपर्णा मनमुताबिक़ टिकट न मिलने से नाराज़ थीं। उन्होंने समाजवादी पार्टी से लखनऊ कैंट की टिकट मांगी थी लेकिन पार्टी ने परिवार के सदस्य को सीट देने से इनकार कर दिया।
अपर्णा यादव पहले ही से बीजेपी के पक्ष में बोलती रही हैं और वो राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी नज़र आ चुकी हैं। अपर्णा यादव अखिलेश यादव के भाई और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।
समाजवादी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है। अखिलेश यादव को अब पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि पहले योगी कैबिनेट के तीन मंत्री पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो चुके हैं।
यूपी के तीन पूर्व मंत्री जिनका अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी में स्वागत किया, वे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान। माना जा रहा है कि बीजेपी को इन मंत्रियों और विधायकों के टूटने से चुनाव में पार्टी को भारी नुक़सान उठाना पड़ सकता है।