अपने गाँव में सुपुर्द-ए-ख़ाक हुए अहमद पटेल, अंतिम यात्रा में शामिल हुए राहुल
कांग्रेस के दिग्गज नेता और लंबे समय तक सोनिया गाँधी के राजनीतिक सलाहकर रहे अहमद पटेल का आज गुजरात के भरूच ज़िले में उनके गाँव पीरामन के एक कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी गाँव में 21 अगस्त 1949 को उनका जन्म हुआ था।
अहमद पटेल का बुधवार तड़के गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वे कोरोना से पीड़ित थे। उनके अंतिम संस्कार के मौक़े पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे।
अहमद पटेल ने राजनीति की शुरुआत भरूच से ही की थी। ज़ाहिर है, यहाँ उन्हें चाहने वालों की बड़ी तादाद है और सभी अपने प्यारे ‘बाबू भाई’ के आख़िरी दर्शन करना चाहते थे। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए पुलिस ने ज़्यादा लोगों को कब्रिस्तान नहीं पहुँचने दिया।