सैनिकों की वापसी की डेडलाइन पर गहरा सकता है अफगानिस्तान संकट
तालिबान ने चेतावनी दी है कि अगर अफगानिस्तान से अमेरिकी-नाटो सैनिकों की वापसी तय 31 अगस्त की समय सीमा तक पूरी नहीं हुई तो इसके 'परिणाम' होंगे। फ़्रांस और जर्मनी ने कहा है कि उन्हें अपनी निकासी को पूरा करने के लिए समय सीमा से परे वक्त की ज़ररूत है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा था कि अमेरिकी सैनिक सुरक्षित निकासी के लिए समय सीमा से अधिक ठहर सकते हैं।