आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट
दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार रात आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने जहां 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, वहीं 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है।
इसके अलावा पार्टी ने पिछली बार 6 महिलाओं की तुलना में इस बार आठ महिलाओं को टिकट दिया है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री कैलाश गहलोत, सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम समेत सभी मंत्री अपनी पुरानी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा जिन 4 सीटों पर अभी बीजेपी का कब्जा है, वहां पार्टी ने नए चेहरे उतारे हैं। पार्टी ने मटिया महल सीट से पांच बार के विधायक रहे शोएब इकबाल को भी टिकट दिया है।
वहीं अलका लांबा की सीट चांदनी चौक से प्रह्लाद सिंह को टिकट मिला है। 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके तीन उम्मीदवार आतिशी मार्लेना, दिलीप पांडेय और राघव चड्ढा को भी टिकट दिया गया है।