10% अरबपतियों पर 1 फीसदी टैक्स से मिड डे फूड का निकल सकता है 17 साल का ख़र्च: Oxfam

by GoNews Desk Jan 20, 2022 • 08:47 PM Views 748

महामारी के दौरान भारत में अमीरों की संख्या दोगुनी हो गई है जिसकी वजह से देश में ग़रीबी की हालत और गंभीर हो गई। यह जानकारी ऑक्सफैम की हालिया प्रकाशित रिपोर्ट ‘Inequality Kills’ में दी गई है।

रिपोर्ट में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि सरकार को अरबपतियों पर टैक्स लगाना चाहिए और उससे उगाही होने वाली रक़म को वेलफेयर स्कीम पर ख़र्च किया जाना चाहिए, जिससे असमानताओं को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि महामारी के दौरान भारत में अरबतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गई है। भारत में पिछले मई महीने में ग्रामीण बेरोजगारी दर 15 फीसदी की उंचाई पर था और फूड इंसिक्योरिटी अपने चरम पर लेकिन इस दरमियान भारत में अरबपतियों की संख्या फ्रांस, स्वीडेन और स्विट्ज़रलैंड के कुल अरबपतियों से भी ज़्यादा हो गई।