आंदोलन के ख़िलाफ़ षडयंत्र, करेंगे पर्दाफाश: शिव कुमार कक्का

by GoNews Desk Jan 28, 2021 • 01:31 PM Views 1224

27 जनवरी को किसानों ने प्रेस कांफ्रेंस कर गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना पर अपनी बात रखी है। संयुक्त किसान मोर्चा के शिवकुमार कक्का ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर कहा कि ‘ये सरकार की योजना का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वो ‘इस योजना का पर्दाफाश’ करेंगे।

उन्होंने एक्टर दीप सिद्धू का नाम लिए बग़ैर आरोप लगाया कि वो सरकार के आदमी हैं और उन्हें आंदोलन स्थल पर बसाया गया था। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का आरोप है कि उन्हें इसी साज़िश के तहत वहां पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि उनके टेंट में बड़े-बड़े पुलिस के अधिकारियों का आना जाना भी लगा हुआ था।