क्यों व्यापारी भी नए कृष कानूनों के खिलाफ हैं?

by Sidharth Pandey Oct 17, 2020 • 08:14 PM Views 1420

पूरे देश में जगह जगह नए कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहा है। विपक्ष भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है।

पर इन सबके बीच हमारे सहयोगी सिधार्थ पांडे पहुँचे पंजाब और जानने की कोशिश करी कि व्यापारी भी क्यूँ इस क़ानून के ख़िलाफ़ हैं। देखिए...