देश में क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले ?

by Anjali Ojha Sep 07, 2020 • 12:03 PM Views 824

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया है। इस बीच अनलॉक-4 में लगभग सभी चीज़ों की छूट दी गई है। दिल्ली में मेट्रो सेवा भी शुरू कर दी गई है जबकि संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी जारी है। हालांकि सरकार का मानना है कि राजधानी में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है और संक्रमण के मामले में दुनिया के मुक़ाबले हम अच्छी स्थिति में हैं। 

देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने सफदरजनंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के हेड डॉक्टर जुगल किशोर से बात की।