बिहार चुनाव में राहुल-मोदी की एंट्री से क्या बदलेगा ?
बिहार विधानसभा चुनाव में घमासान रैलियों का दौर शुरु हो गया है। राज्य में शुक्रवार को राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी ने भी कई रैलियों को संबोधित किया। जहां राहुल गांधी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात की तो प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 और कई केन्द्रीय योजनाओं का ज़िक्र किया। महागठबंधन के नेता तेजस्वी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली पहले से ही जारी है।
हालांकि सीएम नीतीश की रैलियों में लोगों की भीड़ कम तो तेजस्वी की रैली में भारी भीड़ जुट रही है। पीएम मोदी की सासाराम की पहली रैली में नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। वहीं नवादा की पहली रैली में तेजस्वी यादव भी साथ पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।
अब देखने वाली बात है कि प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी की बिहार चुनाव में एंट्री से ज़मीनी हालात में कितना बदलाव होता है। विस्तार से जानने के लिए देखिए गोन्यूज़ का ख़ास शो बीपीएल यानि बिहार पॉलिटिकल लीग।