विवादित कृषि बिल को पारित करवाने में केन्द्र ने किन नियमों का उल्लंघन किया ?
राज्यसभा में हंगामे की बीच विवादित कृषि बिल को केन्द्र सरकार ने पारित करवा लिया था। हालांकि इसके बाद विपक्षा के आठ सांसदों को सस्पेंड भी किया गया और जल्द ही राज्यसभा का सत्र भी ख़त्म हो गया। सस्पेंडेड सांसदों में सीपीआईएम के सांसद केके रागेश भी शामिल थे।
अब इस बिल के विरोध में किसान संगठनों ने देशभर में बंद बुलाया। इस बीच 100 से ज़्यादा किसान संगठन सड़कों पर उतरे हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इन्हीं में सीपीआई और सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी बिल के विरोध में सड़कों पर हैं।
देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने सीपीआई(एम) के सांसद केके रागेश से बात की।