कृषि क़ानून में सफेद क्या है ? कृषि मंत्री से राकेश टिकैत का सवाल

by Anjali Ojha Feb 12, 2021 • 04:01 PM Views 784

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि देश में कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा किसानों का विरोध प्रदर्शन अनिश्चित काल तक चलता रहेगा।  राकेश टिकैत ने कहा, "किसानों का विरोध प्रदर्शन अनिश्चित समय तक जारी रहेगा, क्योंकि वर्तमान में इसकी कोई योजना नहीं है। यह अक्टूबर तक भी जारी रह सकता है।"

वहीं जब हमारी सहयोगी अंजलि ओझा ने उनसे सवाल किया कि सरकार ने विपक्ष पर निशाना साधा है और सवाल किया है कि विपक्ष बताए कि क़ानून में कला क्या है? तब टिकैत ने पलटकर सरकार से ही सवाल पूँछ लिया कि पहले सरकार बताए कि इस क़ानून में सफ़ेद क्या है?

देखिए हमारी सहयोगी अंजलि ओझा की खा बातचीत राकेश टिकैत के साथ।