बुराड़ी के निरंकारी मैदान में धरने पर बैठे किसानों ने क्या कहा ?
बुराड़ी के निरंकारी मैदान में किसानों का एक जत्था धरने पर बैठा है। किसानों का कहना है कि दिल्ली को हर तरफ से ब्लॉक कर दिया जाएगा। यूपी-उत्तराखंड सीमा के रहने वाले एक किसान ने बताया कि यह एक ज़रिया है अपनी मांगें मनवाने का।
उन्होंने कहा कि बिना अपनी मांगें मनवाए हम वापस नहीं जाएंगे। एक किसान ने कहा कि हमारी मांगें प्यार-मुहब्बत से पूरी कर दी जाए तो हमें भी परेशानी नहीं होगी। देखिए हमारे सहयोगी अजय झा की यह रिपोर्ट।