नए कृषि क़ानून पर क्या बोले उत्तर प्रदेश के किसान?
कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के किसान बुराड़ी में आकर धरने पर बैठ गए हैं। किसानों का कहना है कि केन्द्र सरकार के इस नए क़ानून से किसानों का ही नुकसान है। एक किसान का कहना है कि सरकार इस क़ानून के ज़रिए कृषि प्रधान देश को ग़रीब प्रधान देश बनाने की योजना बना रही है।
किसानों का कहना है कि एमएसपी पर सरकार कोई ठोस नियम नहीं बनाए हैं। सरकार को यह नियम बनाना चाहिए को जो एमएसपी से कम दामों में खरीदारी करेगा उन्हें जेल होना चाहिए।