हम अपनी मांगों पर अडिग, सरकार को जो फ़ैसला लेना है वो ले: शिव कुमार कक्का

by Anjali Ojha Dec 08, 2020 • 06:19 PM Views 1162

किसान नेता शिव कुमार कक्का का कहना है कि गृह मंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक को हम किसान प्रदर्शन की उपलब्धि मान सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जो फ़ैसला ले, पर वो अपनी बात पर अडिग हैं।

देखिए हमारी सहयोगी अंजलि ओझा की किसान नेता अजय कुमार कक्का से ख़ास बातचीत।