WATCH: सपा उम्मीदवार की रैली में नहीं लगे "पाकिस्तान बनाना है के नारे"
कानपुर के बिठुर विधानसभा क्षेत्र का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसे साझा करते हुए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दावार कर रहे हैं कि सपा उम्मीदवार की रैली में “पाकिस्तान बनाना है के नारे लगाए जा रहे हैं।”
14 सेकेंड के वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि सपा उम्मीदवार मुनिंद्र शुक्ला के समर्थन में जुटी भीड़ समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए नारे लगा रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर सपा उम्मीदवार मुनिंद्र शुक़्ला ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि वीडियो भ्रामक है और इससे बचें।
उन्होंने कहा, “भ्रामक वीडियो से बचे। जो जीतने की स्थिति में नही होता है वो भ्रामक प्रचार करके कुचक्र रचता है लेकिन हम सभी को सारे कुचक्र तोड़कर सत्य का साथ देना है कृपया भ्रमित न हो... भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंद।”
वायरल वीडियो क्लिप में कहा जा रहा है कि “मोहर मारो तान के” “साइकिल को पहचान के” “माटीचोर भगाना है” “साइकिल का बटन दबाना है” “माटीचोर भगाना है” “साइकिल का बटन दबाना है”
विधानसभा चुनाव 2012 में एसपी से मुनींद्र शुक्ला ने जीत दर्ज की थी। वहीं, विधानसभा चुनाव 2017 बीजेपी के अभिजीत सांगा ने एसपी के मुनींद्र शुक्ला को 58,987 वोटों से हराया था।
बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा को 1,13,289 वोट मिले थे। वहीं, एसपी के मुनींद्र शुक्ला को 54,302 वोट मिले थे। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक दूसरे के धुर विरोधी नेता आमने सामने हैं।