उत्तर प्रदेश: पुलिस के सामने हत्या के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या

by GoNews Desk Sep 07, 2020 • 06:39 PM Views 545

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले में एक शिक्षक की हत्या के आरोपी को भीड़ ने पुलिस के सामने पीट पीट कर मार डाला. पुलिस के सामने ही भीड़ आरोपी को डंडों, ईंट और पत्थरों से मारती रही जबकि यूपी पुलिस महज़ तमाशबीन बनी रही. उत्तर प्रदेश में महज़ एक हफ्ते के भीतर मॉब लिंचिंग की यह दूसरी वारदात है. पिछले हफ्ते बरेली में एक शख़्स को चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया था.

नया मामला पूर्वी यूपी के कुशीनगर ज़िले का है. यहां आरोपी सुधीर सिंह नाम का एक शिक्षक के घर पहुंचा और दोस्त बताकर घर में बैठ गया. सुधीर सिंह जब बाथरूम से नहाकर बाहर निकले तो आरोपी ने उनपर गोलियां चला दीं और फिर छत पर भाग गया. कुशीनगर एसपी के मुताबिक आरोपी को पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिसवालों पर भी फायरिंग की.