यूपी सरकार की न्याय देने की नीयत नहीं: चंद्रशेखर आज़ाद रावण
हाथरस पुलिस ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण समेत पार्टी के करीब 400 कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में सोमवार को केस दर्ज कर लिया. चंद्रशेखर रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंचे थे, पुलिस ने पहले उन्हें पीड़ित के परिजनों से मिलने नहीं दिया, लेकिन काफी हंगामे और लाठीचार्ज के बाद आजाद समेत दस समर्थकों को अनुमति दे दी.
वहीं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण का कहना है कि पीड़िता के परिवार को Y प्लस सुरक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की न्याय देने की नीयत नहीं है।
हमारी सहयोगी अंजली ओझा ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण से बात की। देखिए...