'झूठे तरीके से फंसाया गया' दिल्ली हिंसा मामले में उमर ख़ालिद को ज़मानत

by GoNews Desk Apr 16, 2021 • 04:23 PM Views 1351

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगा मामले में गिरफ़्तार जेएनयू छात्र उमर ख़ालिद को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट से ज़मानत मिल गई है। कोर्ट ने कहा कि उमर को सिर्फ ‘स्केची सामग्री’ के आधार पर सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता।’ कोर्ट ने यह भी कहा कि सिर्फ इसलिए जेल में नहीं रखा जा सकता कि ‘अन्य लोग जो दंगाई भीड़ का हिस्सा थे, की पहचान कर मामले में गिरफ्तार कर लिया जाए।’

दिल्ली दंगे को लेकर उमर ख़ालिद पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के खजूरी खास पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज कराए गए थे, इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दी।

कोर्ट ने कहा, ‘मामले में जांच पूरी हो चुकी है और आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। मामले की सुनवाई में लंबा समय लगने की संभावना है। आवेदक इस मामले में 1 अक्टूबर 2020 से ही न्यायिक हिरासत में है। उन्हें सिर्फ इस तथ्य के आधार पर जेल में कैद नहीं किया जा सकता कि अन्य लोग जो दंगाई भीड़ का हिस्सा थे, की पहचान कर मामले में गिरफ़्तार किया जाए।’