'उड़ता इंडिया ?' : हेरोइन 300 फीसदी, अफीम 172 फीसदी और गांजे की ज़ब्ती में 191 फीसदी का उछाल !

by GoNews Desk Feb 18, 2022 • 11:34 AM Views 486

भारत में नशे का क़ारोबार रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहा है। पिछले पांच सालों के दरमियान नशीली पदार्थों की भारी स्तर पर ज़ब्ती से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है। देश में 2017-21 के दौरान नशीले पदार्थ (हेरोइन) की ज़ब्ती में 300 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। यह जानकारी ख़ुद इसपर लगाम लगाने के लिए शुरू की गई संस्था नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दी।

एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि भारत में 2021 में 7,282 किलोग्राम हेरोइन की ज़ब्ती हुई, जबकि 2017 में एनसीबी ने 2,146 किलोग्राम हेरोइन बरामद किए थे।

इसी तरह, अफीम की ज़ब्ती में 172 फीसदी का उछाल आया। मसलन अफीम की ज़ब्ती 2017 में 2,551 किलोग्राम के मुक़ाबले 2021 में 4,386 किलोग्राम रहा। इसी तरह बड़े पैमाने पर गांजे भी ज़ब्त किए गए हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक़ 2017 में 3,52,539 किलोग्राम गांजे ज़ब्त किए गए जबकि 2021 में यह बढ़कर 6,75,631 किलोग्राम हो गया। अगर प्रतिशत में देखें तो यह 191 फीसदी का उछाल है