दो अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने भारत में पत्रकारों की सुरक्षा पर जताई चिंता, पीएम को लिखी चिट्ठी
देश में लगातार पत्रकारों के खिलाफ हो रहे कथित हमले और घटनाओं को लेकर अब दो अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठनों ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त चिट्ठी लिखी है.
ऑस्ट्रिया स्थित इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट और बेल्जियम स्तिथ इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट ने पीएम मोदी से मांग की है कि वो राज्य सरकारों को निर्देश दें कि पत्रकारों के खिलाफ चल रहे सभी केस बंद किए जाएं. दोनों संगठनो ने पीएम मोदी से पत्रकारों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के मुक़दमे भी वापिस लेने का आग्रह किया है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने पीएम मोदी से ऐसे कदम उठाने के लिए निवेदन किया है कि जिससे ऐसा माहौल बने कि पत्रकार बिना किसी डर और प्रताड़ना के काम कर सकें.