पाकिस्तान से जारी आतंकवाद पर ट्रंप बोले- प्रधानमंत्री मोदी इससे निपट लेंगे
ह्यूस्टन में हाउडी मोदी इवेंट के बाद मंगलवार को न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक चली इस बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा काफी अहम रहा।
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं और इनकी कोशिशों से कुछ अच्छे नतीजे सामने आएंगे। पाकिस्तान से जारी आतंकवाद के सवाल पर ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इससे निपट लेंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी रॉक स्टार एल्विस प्रेस्ली जैसा लोकप्रिय बताते हुए उन्हें फादर ऑफ इंडिया बताया।