सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच तल्ख़ी बढ़ी, जनराल बाजवा जाएंगी रियाद

by GoNews Desk Aug 13, 2020 • 08:18 PM Views 775

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच रिश्ते हमेशा दोस्ताना रहे हैं लेकिन अब दोनों देशों के बीच रिश्ते में कड़वाहट साफ हो गई है. वजह है भारत-पाकिस्तान के बीच का जम्मू-कश्मीर विवाद और सऊदी अरब का भारत की ओर झुकाव.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के बाद से ही पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश के अलावा पाकिस्तान ने यह भी चाहा है कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज़ में विदेश मंत्रियों के स्तर की बैठक बुलाई जाए लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया.

इस्लामिक देशों वाले संगठन ओआईसी पर सऊदी अरब का दबदबा है और पाकिस्तान का मानना है कि सऊदी अरब की वजह से ओआईसी इस बैठक को नहीं बुला रहा है.