ट्रैफिक जाम से 'म्यूजिक जाम': वाहनों में हॉर्न की जगह लेगा भारतीय संगीत
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह ऐसा कानून लाने पर विचार कर रहे हैं जिसके तहत वाहनों में हॉर्न की जगह सिर्फ भारतीय संगीत का इस्तेमाल किया जाए।
मुंबई के नासिक में एक हाइवे के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि वह एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों में बजने वाले सायरन का भी अध्ययन कर रहे हैं और सोच विचार कर रहे हैं कि इस सायरन को कानों को आकाशवाणी पर बजने वाली कानों को अच्छी लगने वाली धुन से बदल दिया जाए।
गडकरी ने कहा कि लाल बत्ती को खत्म कर दिया गया है। अब पुलिस और एंबुलेंस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सायरन को ऑबसर्व किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इसे भी खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘एक कलाकार ने आकाशवाणी के लिए एक धुन बनाई और उसे सुबह-सुबह बजाया गया। मैं उस धुन को एंबुलेंस के लिए इस्तेमाल करने की सोच रहा हूं ताकि लोगों को अच्छा लगे। खासकर मंत्रियों के गुजरते समय सायरन का इस्तेमाल जोरदार आवाज में किया जाता है, जो बहुत परेशान करने वाला होता है। इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है।’
अगर वाकयी हॉर्न की जगह भारतीय संगीत ले लेता है तो ऐसा हो सकता है भविष्य में भारतीय सड़कों का एक दृश्य: