दिल्ली के जंतर-मंतर पर ट्रेड यूनियंस का विरोध-प्रदर्शन, आशा वर्करों की तनख्वाह बढ़ाने की मांग
रविवार को जंतर मंतर पर ट्रेड यूनियंस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन में शामिल आशा वर्कर्स ने भी अपनी मांगें उठाई। आशा वर्कर अस्पतालों में डिलिवरी से लेकर कोरोना मरीज़ों की देखभाल तक कर रही हैं।
आशा वर्करों ने अपनी तनख्वाह बढ़ाने को लेकर सरकार से अपील की है। अस्पतालों में इन्हें कोरोना मरीज़ों की देखभाल करने के लिए एक हज़ार रूपये का इंसेंटिव दिया जा रहा है जो प्रति दिन के हिसाब से 33 रूपये बैठता है।
देखिए दिल्ली के जंतर-मंतर से गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की ये रिपोर्ट।