कृषि विधेयकों के ख़िलाफ़ इंडिया गेट पर ट्रैक्टर फूंका, राष्ट्रपति की मुहर के बावजूद आंदोलन जारी

by GoNews Desk Sep 28, 2020 • 01:16 PM Views 577

किसानों और राजनीतिक दलों के लगातार विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि से जुड़े बिलों पर दस्तख़त कर दिए जिसके बाद तीनों विवादास्पद बिल कानून बन गए हैं. हालांकि इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों और आंदोलनों का दौर जारी है. सोमवार की सुबह पंजाब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के नजदीक राजपथ पर एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक से ट्रैक्टर को इंडिया गेट के नज़दीक लाया गया और उसके बाद ट्रैक्टर में आग लगा दी गई. यहां प्रदर्शन कर रहे सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हाथों में भगत सिंह के पोस्टर थे और उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरदार भगत सिंह अमर रहे' के नारे भी लगाए. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने कहा है कि इस मामले में शामिल लोगों की पहचान के बाद कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.