मेरे किसी भी ब्योरो मेंम्बर से नहीं हो रहा है संपर्क: अनुराधा भसीन

by GoNews Desk Aug 16, 2019 • 02:02 PM Views 923

धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण है। कश्मीर टाइम्स की संपादक अनुराधा भसीन ने कहा हमने इससे भी बुरी स्थिती में काम किया है लेकिन फिलहाल ना तो इंटरनेट चल रहा है और ना ही ब्रॉडबैंड। कश्मीर में लगभग 150 अखबार छपते हैं जिसमें केवल 4-5 ही छापे जा रहे हैं।