संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरु, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
संसद का बजट सत्र आज से शुरु हो गया है। पहले दिन ही विपक्षी दलों ने संसद में हंगामा कर दिया। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संसद में क्लाइमेट चेंज पर बोल रहे थे। इस दौरान विपक्षी दलों ने सरकार के ख़िलाफ नारेबाज़ी शुरु कर दी। विपक्षी दलों ने 'नरेंद्र मोदी होश में आओ', 'महंगाई कम करो', 'ग़रीबों के पेट पर लात मारना बंद करो', 'पेट्रोल, गैस, डीज़ल के दामें कम करे' के नारे लगाए। देखिए।