पुलिस के बदलते बयान से धुंधली हो रही हैदरपोरा एनकाउंटर की तस्वीर !
कश्मीर के श्रीनगर जिले के हैदरपोरा में सोमवार को 16 नवंबर को हुए एक एनकाउंटर में दो चरमपंथी और दो आम नागरिक सुरक्षा बल के साथ एनकाउंटर में मारे गए हैं। मरने वालों में दो चरमपंथी समीर अहमद और आमिर जबकि दो व्यापारी अल्ताफ भट और डॉ मुदस्सिर गुल शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि मारे गए दोनों लोग ‘चरमपंथियों को पनाह’ दे रहे थे यानि कि वह ओवर ग्राउंट वर्कर थे।
हालांकि सोमवार देर रात ही मारे जाने के बाद से सुरक्षा जवानों के इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसका एक कारण पुलिस का बार बार नागरिकों की मौत के संबंध में बदलता बयान है। यहां तक कि अल्ताफ और मुदस्सिर के परिवार और उनसे संबंध रखने वाले लोगों ने इसे नागरिकों की ‘हत्या’ करार दिया है। ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि पुलिस ने दोनों को ‘ह्यूमन शील्ड’ की तरह इस्तेमाल किया। इस बीच कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान बनी स्थितियों पर जांच के आदेश दिए हैं।