सरकार के साथ आठवें दौर की बातचीत बेनतीजा होने पर बोले किसान - मरेंगे या जीतेंगे

by Anjali Ojha Jan 08, 2021 • 06:47 PM Views 920

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज लगातार 44वें दिन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है। इस बीच आज केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आठवें दौर की बैठक हुई। यह बैठक भी बेनतीजा रही। अब अगली बैठक 15 जनवरी को होगी।

सरकार के रुख से नाराज किसानों ने बैठक के बीच में लंगर खाने से मना कर दिया। तल्खी बढ़ने पर सरकार ने लंच ब्रेक का आग्रह किया तो किसान नेताओं ने कहा कि ना रोटी खाएंगे ना चाय पिएंगे।

बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीनों कानूनों पर बैठक में चर्चा हुई लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। अगली चर्चा में समाधान की उम्मीद है। बता दें कि कुछ किसान बैठक में तख्ती लिए थे, जिसपर लिखा था 'हम या तो मरेंगे या जीतेंगे।’