बिहार की सबसे बड़ी मंडी की हालत पस्त

by Anjali Ojha Nov 04, 2020 • 08:25 PM Views 674

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के मुद्दे पर लड़ने की कोशिश की। लेकिन बिहार की जनता का साफ-साफ कहना है कि विकास के मोर्चे पर नीतीश सरकार फेल रही है। गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा बिहार के पुर्णियां पहुंची हैं। पुर्णिया के गुलाब बाग़ मंडी की हालत जस की तस बनी हुई है, लोगों का कहना है कि धूल की वजह से बीमारी पैदा हो रही है। 

देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की पुर्णिया से ये ग्राउंड रिपोर्ट।