साड्डा हक़, एत्थे रख | Documentary | 'सिंघू बॉर्डर' किसान आंदोलन का केन्द्र

by Siddharth Chaturvedi Feb 11, 2021 • 02:45 PM Views 6223

किसान आंदोलन को आज 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन उनकी मांगों को लेकर मोदी सरकार अबतक किसी फैसले पर नहीं पहुंच सकी है। दिल्ली का सिंघू बॉर्डर किसान आंदोलन का केन्द्र है और यहां किसान किस हालत में रह रहे हैं, गोन्यूज़ ने एक ख़ास तस्वीर पेश करने की कोशिश की है। यहां किसानों में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ गुस्सा है और क़ानून वापसी की मांग के साथ एमएसपी के लिए क़ानून बनाने की मांग लिए, सिंघू बॉर्डर पर डटे हैं। 

करीब दो महीने से ठंड में ठिठुर रहे किसानों को बदनाम करने की कोशिश भी लगातार जारी है। मोदी सरकार के मंत्रियों से लेकर सांसदों तक किसानों को लेकर आपत्तीजनक बयानबाज़ी कर रहे हैं। किसान आंदोलन को कथित ख़ालिस्तानी और चीनी-पाकिस्तानी समर्थित आंदोलन तक बता दिया गया है। 

किसानों ने इन आरोपों का क्या जवाब दिया, देखिए गोन्यूज़ संवाददाता सिद्धार्थ चतुर्वेदी की सिंघू बॉर्डर से ये ख़ास रिपोर्ट।