कश्मीर में प्रधानमंत्री के नाम पर घूस देने की कोशिश: सत्यापाल मलिक

by GoNews Desk Jan 06, 2022 • 12:04 PM Views 588

“कश्मीर में जब मैं गया हूं तो दो केस मेरे सामने आये जिनमे डेढ़-डेढ़ सौ करोड़ की रिश्वत ठहरी हुई थी।”

“मैंने उसको सुन के दोनों को रद्द कर दिया। मुझे सेक्रेटरी ने कहां की इसमें फला आदमी ले रहा है और ये आपको भी मिल सकता है।”

“मैंने कहा मुझे नहीं चाहिए, मै 6 कुर्ते पजामे ले कर आया हूं, यह ले के वापस जाऊंगा और मैंने फ़ौरन प्रधानमंत्री जी से समय ले के बता दिया।”

“मैंने कहा ये आपके आदमी है, आपका नाम लेते हैं तो उन्होंने कहा उसकी मै तारीफ़ करूंगा पीठ पीछे उसने कहा की तुमने ठीक किया करप्शन पे कोई समझौता मत करो। आज भी मै कहता हूं मेरी सबसे बड़ी ताक़त ये है की मैंने कोई भ्रस्टाचार पूरी राजनीती मे नहीं किया। इसीलिए मेरी तरफ़ कोई उंगली नहीं उठा सकता।”