पाकिस्तान व्यापारिक संबंध तोड़ने के फैसले से भारत का नुकसान नहीं: सलमान खुर्शीद

by GoNews Desk Aug 08, 2019 • 01:07 PM Views 911

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध कम करने और भारतीय राजदूत को निष्काषित करने का ऐलान किया है। पाकिस्तान के इस कदम पर भारतीय नेताओं ने भी टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस फैसले से पाकिस्तान को ही नुकसान होगा।

बयान में खुर्शीद ने कहा, इससे पाकिस्तान को क्या फायदा होगा। ये अदूरदर्शी फैसले हैं। इससे पाकिस्तान को ही नुकसान होगा। लेकिन वह कोई प्रतीकात्मक फैसला लेना चाहते हैं, तो यह उनका फैसला है। 

TAGS