'ट्रैक्टर की बिक्री में बढ़त एक साज़िश', गणतंत्र दिवस हिंसा पर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में दावा
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में अपनी चार्जशीट में, नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टरों की बिक्री में “बढ़ोत्तरी” को एक सुनियोजित साज़िश बताया है। चार्जशीट में कहा गया है कि, "एक सुनियोजित साज़िश- एकमात्र उद्देश्य के साथ आंदोलन और विरोध में ट्रैक्टरों को दिल्ली ले जाने के लिए इसकी बिक्री काफी हद तक बढ़ी है।’
चार्जशीट के मुताबिक पंजाब में इन तीन महीनों में ट्रैक्टरों की बिक्री में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर में ट्रैक्टर की बिक्री 94.3 फीसदी बढ़ी है और इस दौरान 1,535 ट्रैक्टर बेचे गए। जबकि पिछले साल इस अवधि में 790 ट्रैक्टर बेचे गए थे।
इसी तरह, जनवरी 2021 में ट्रैक्टर की बिक्री में 85.13 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई और इस दौरान जनवरी 2020 में 1,534 की तुलना में 2,840 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। नवंबर 2020 में 43.53 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 1909 ट्रैक्टर की बिक्री हुई। जबकि 2019 में समान अवधि में 1,330 ट्रैक्टर बेचे गए थे।